जियो ने जोड़े 35.5 लाख ग्राहक, एयरटेल ने 46.1 लाख ग्राहक गंवाए
एयरटेल के 46.13 लाख और वोडाफोन-आइडिया के 42.8 लाख ग्राहक घटे
नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारती एयरटेल ने मई में 46.13 लाख मोबाइल सेवा ग्राहक गंवाया है, जबकि प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो की संख्या में 35.54 लाख का इजाफा हुआ है।
आंकड़ों के अनुसार भारतीय दूरसंचार बाजार ने मई में एक दिलचस्प तस्वीर पेश की है, जिसमें कुल मिलाकर भारतीय मोबाइल बाजार ने मई महीने में 62.7 लाख उपयोगकर्ताओं की कमी हुई। इस दौरान जियो ने 35.54 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े, जिससे उसके ग्राहकों की संख्या बढ़कर 43.12 करोड़ हो गई।
वहीं, मई महीने में भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया दोनों को बड़ी संख्या में ग्राहकों का नुकसान हुआ। ट्राई द्वारा मई के लिए जारी आंकड़े के मुताबिक एयरटेल ने 46.13 लाख मोबाइल ग्राहक खोया है, जिससे उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 34.8 करोड़ हो गई। इसके अलावा संकटग्रस्त वोडाफोन-आइडिया के मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 42.8 लाख की कमी आई और उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 27.7 करोड़ हो गई।
उल्लेखनीय है कि भारत के कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 62.7 लाख की गिरावट आई है। इसके साथ ही देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच मोबाइल फोन सेवा के ग्राहकों की संख्या घटकर 117.6 करोड़ हो गई।