नकली इंस्टालर अपडेट हो सकता है स्पाईवेयर बरतें सावधानी!
अवांतर टेक न्यूज़: माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की नयी अपडेट लांच कर चुका है जिसको Windows 11 के नाम से जाना जायेगा| कंप्यूटर यूज़र् को इसकी स्टेबल अपडेट की ऑफिसियल लॉन्चिंग का अभी इंतज़ार करना होगा |
साइबर क्रिमिनल्स यूज़र् की इस बेताबी का गलत फायदा उठा रहे है | कंप्यूटर यूज़र् जो की इस अपडेट को आज़माने को बेताब है उन्हें इस समय सावधान होना है | साइबर क्रिमिनल्स ने मैलवेयर और स्पाईवेयर कंप्यूटर प्रोग्राम्स का सहारा लेते हुए लोगो की इस बेताबी को भुनाया है |
साइबर क्रिमिनल्स या हैकर्स डाटा चोरी करने के लिए स्पाईवेयर और मैलवेयर का प्रयोग कर रहे है जो की Windows 11 के इंस्टालर के रूप में कंप्यूटर यूज़र् को लुभाने का काम कर रहा है | जैसे ही आप इस इंस्टालर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करेंगे एक मैलवेयर प्रोग्राम आप के डाटा को चोरी कर इन हैकर्स तक पंहुचा देगा |
क्या सावधानी बरतें ?
Windows की ऑफिसियल लांच डेट के बात या तो अपने कंप्यूटर के सर्विस सेंटर पे ले जाए और Windows 11 की अपडेट कराएं |
घर पर इनस्टॉल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से आये इंस्टालेशन का इंतज़ार करें|