पहाड़ी तोते बेचता एक आरोपित गिरफ्तार, वन विभाग ने किए 25 पहाड़ी तोते जब्त
पहाड़ी तोते बेचता एक आरोपित गिरफ्तार, वन विभाग ने किए 25 पहाड़ी तोते जब्त
जयपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली वाइल्ड लाइफ़ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के निर्देश पर जयपुर में उप वन संरक्षक जयपुर व आमेर क्षेत्रीय वन अधिकारी की टीम ने संयुक्त टीम ने की कार्रवाई करते हुए पहाड़ी तोते बेचते हुए एक आरोपित युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 5 पहाड़ी तोते जब्त किए गए है जिन्हें क्षेत्रीय वन अधिकारी अचरोल के सुपुर्द किए है।
आमेर क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि काफी दिनों से अचरोल इलाके में पहाड़ी तोतों को पकड कर उन्हें बेचने की सूचना मिल रही थी। जिस पर दिल्ली वाइल्ड लाइफ़ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के निर्देश पर वन अधिकारी की टीम के एक जवान को बोगस ग्राहक अचरोल स्थित रैगरों के मोहल्ले में भेजा गया। जहां सौदा तय होने के बाद वन विभाग की ओर से दबिश मारते हुए पहाड़ी तोते बेचते हुए अचरोल निवासी चन्द्रमोहन रैगर को वन्यजीव अधिनियम 1972 के एक्त में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 पहाड़ी तोतों जब्त कर क्षेत्रीय वन अधिकारी अचरोल के सुपुर्द किए है।