पॉजिटिव संकेतों के कारण मजबूत होकर खुला रुपया
पॉजिटिव संकेतों के कारण मजबूत होकर खुला रुपया
नई दिल्ली, 2 अगस्त (हि.स.)। शेयर बाजार की तेजी ने आज रुपये के लिए भी पॉजिटिव सेंटीमेंट्स बना दिए, जिसकी वजह से रुपया डॉलर की तुलना में मजबूत होकर खुला। आज रुपये में शुक्रवार के बंद भाव की तुलना में तीन पैसे की मजबूती आई है। तीन पैसे की मजबूती के साथ आज रुपया डॉलर की तुलना में 74.38 के स्तर पर खुला।
इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली और अपना पैसा निकाले जाने के कारण डॉलर की मांग में बढ़ोत्तरी हो गई थी। इस वजह से रुपये में 12 पैसे की गिरावट आ गई थी। जिसके कारण रुपया गुरुवार की तुलना में गिरकर 74.41 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी सप्ताह की कमजोरी के बाद आज इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आई मजबूती की मूल वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में प्रति बैरल करीब एक डॉलर तक की आई कमजोरी बताई जा रही है।
जानकारों के मुताबिक कच्चे तेल के भाव में गिरावट से रुपये पर दबाव भी कम हुआ है और डॉलर की मांग में कमी आने की भी संभावना बनी है। इसी वजह से मुद्रा बाजार में रुपये में मजबूती का रुख दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही शेयर बाजार में तेजी के रुझान से इस बात की भी संभावना बनी है कि आज विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक बाजार में बिकवाली करने की जगह लिवाली पर ज्यादा जोर दे सकते हैं। ऐसा होने से भी मुद्रा बाजार में डॉलर की आवक बढ़ जाएगी, जिससे रुपये को मजबूती मिल सकेगी।