बाबा बटुक भैरव का भव्य हरियाली श्रृंगार रविवार को ,झूले पर नजर आएंगे बाबा
बाबा बटुक भैरव का भव्य हरियाली श्रृंगार रविवार को ,झूले पर नजर आएंगे बाबा
वाराणसी,29 अगस्त (हि.स.)। भादों मास में कमच्छा स्थित बाबा बटुक भैरव का रविवार को भव्य हरियाली श्रृंगार किया जायेगा। भैरव के बालस्वरूप हरियाली श्रृंगार में झूले पर विराजेंगे। हरियाली श्रृंगार में मंदिर परिसर में अनुपम छटा दिखेगी।
हरियाली श्रृंगार के दौरान सुबह 05 बजे बाबा के विग्रह को पंचामृत स्नान कराने के बाद मंदिर का पट आम लोगों के लिए खुल जायेगा। अनूठे हरियाली श्रृंगार के झूले पर विराजमान बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालु भी उत्साहित हैं। मंदिर के पुजारी राकेश पुरी की देखरेख में हरियाली श्रृंगार की तैयारियां शनिवार शाम से ही दरबार में शुरू हो गई। मंदिर परिसर में सजावट के लिए सिद्ध कारीगरों को बुलाया गया है। कारीगर कामिनी की पत्तियों, अशोक की पत्तियों, बेला, गेंदे की माला, फल, गुलाब के फूल की माला से गर्भगृह, मन्दिर परिसर को सजाने में जुट गये हैं।