साहित्य अकादमी की सात दिवसीय तमिल पुस्तक प्रदर्शनी बुधवार से
साहित्य अकादमी की सात दिवसीय तमिल पुस्तक प्रदर्शनी बुधवार से
नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। साहित्य अकादमी बुधवार (18 अगस्त) से सात दिवसीय तमिल पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है। प्रदर्शनी का उद्धघाटन प्रख्यात तमिल लेखक एवं पत्रकार मालन अपराह्न 3 बजे करेंगे।
साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने मंगलवार को बताया कि प्रदर्शनी में तमिल और अन्य भारतीय भाषाओं में तमिल से अनूदित पुस्तकों को प्रदर्शित किया जाएगा। साहित्य अकादमी, रविंद्र भवन के प्रथम तल पर आयोजित प्रदर्शनी के दौरान प्रख्यात तमिल लेखकों पर वृत्तचित्रों का प्रदर्शन भी शाम 4 बजे किया जाएगा। जिन लेखकों पर वृत्तचित्र प्रदर्शित किए जाएंगे उनके नाम हैं- पोन्नीलम, नील पद्मनाभन, डी.जयकांतन एवं सुब्रमण्यम भारती।
श्रीनिवासराव ने बताया कि पुस्तक प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। इन पुस्तकों की संख्या लगभग 500 से 600 के बीच है। उन्होंने बताया कि पुस्तक प्रदर्शनी के द्वारा हम दिल्ली में रहने वाले तमिलभाषी साहित्य प्रेमियों और अन्य भारतीय भाषाओं में तमिल साहित्य पढ़ने वाले पाठकों तक साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों को पहुंचाना चाहते हैं। प्रदर्शनी का समापन 24 अगस्त को होगा।