सीबीएसई : गंगागुरूकुलम के आभास सिंह विद्यालय में रहे टॉपर
सीबीएसई : गंगागुरूकुलम के आभास सिंह विद्यालय में रहे टॉपर
प्रयागराज, 30 जुलाई (हि.स.)। गद्दोपुर, फाफामऊ स्थित गंगा गुरूकुलम के विद्यार्थियों ने सी.बी.एस.सी. बारहवीं की परीक्षा-2021 में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया है। 142 छात्रों में से सभी छात्रों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अल्पना डे ने बताया कि विज्ञान-गणित वर्ग में आभास सिंह 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है। वहीं आस्था त्रिपाठी 97.2, जीव विज्ञान वर्ग में ऑंचल मिश्रा 97 एवं वाणिज्य वर्ग में हेरा अजमत ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय की सचिव प्रो.कृष्णा गुप्ता, प्रधानाचार्या अल्पना डे सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने सभी छात्र-छात्राआें को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
एसएमसी घूरपुर के भी छात्र रहे अव्वल
इसी प्रकार एसएमसी स्कूल घूरपुर के छात्र भंवर प्रताप सिंह ने अंग्रेजी में 94, मैथ्स में 96, भौतिक विज्ञान में 97, रसायन विज्ञान में 96, आई.पी. में 93 अंको के साथ विज्ञान वर्ग में 95.2 प्रतिशत हासिल कर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग के ही कान्हा मालविया 93.2 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे। विज्ञान वर्ग में शनि शर्मा 92.4 प्रतिशत और मनीषा पटेल 92.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में सम्मलित रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया और स्वाती शुक्ला ने 91.8 प्रतिशत हासिल कर चौथा स्थान प्राप्त किया।
कामर्स में अमृता दिक्षित ने अंग्रेजी में 94, इकोनॉमिक्स में 91, बिजिनेस स्टडीज्स में 96, एकाउण्ट में 93, फिजिकल एजुकेशन में 97 अंको के साथ वाणिज्य वर्ग में 94.2 प्रतिशत अंक और स्पर्श केशरवानी ने अंग्रेजी में 94, इकोनॉमिक्स में 96, बिजिनेस स्टडीज्स में 96, एकाउण्ट में 92, फिजिकल एजुकेशन में 93 अंक लाकर 94.2 प्रतिशत अंक के साथ सम्मिलित रूप से प्रथम स्थान पर रहे। वहीं वाणिज्य वर्ग में ही अजीत कुमार तिवारी 93.04 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। कामर्स वर्ग में आर्यमान सिंह 86.8 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय अध्यक्ष मीता अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य आशीष रंजन ने छात्र-छात्राओं एवं समस्त अध्यापकों को बधाई दी है।
टैगोर पब्लिक स्कूल का रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत
आदिति केसरवानी एवं कन्नगी त्रिपाठी संयुक्त टॉपर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित 12वीं के रिजल्ट में टैगोर पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग की छात्रा आदिति केसरवानी एवं मानविकी वर्ग में कन्नगी त्रिपाठी ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में संयुक्त रूप से टॉपर रहीं।
आदिति केसरवानी के अंग्रेजी, गणित और रसायन शास्त्र में 99 व भौतिक शास्त्र एवं कम्प्यूटर साइंस में 98 अंक मिले। जबकि कन्नगी त्रिपाठी को भूगोल में 100, हिंदी में 99, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र व समाजशास्त्र में 98 अंको के साथ विद्यालय में टॉप किया। ऐन्दवी त्रिपाठी 97.6 प्रतिशत, खुशी गुप्ता, संस्कार केसरवानी, शादमा फारूकी 97.2 प्रतिशत, यश भाटिया 97 प्रतिशत, राजऋषि टंडन 96.2 एकरा सिद्दीकी 96 प्रतिशत एवं श्रुति खरे व 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी ने बताया कि कोरोना काल की इस संकट पूर्ण घड़ी में भी विद्यालय के विद्यार्थियों का रिजल्ट बहुत ही अच्छा रहा। उन्होंने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिये सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रो.पी.एन. मेहरोत्रा, प्रबंधक डॉ. आर.के. टंडन एवं प्रबंध तंत्र के सदस्यों के अलावा विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके बेहतर भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।