सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने को कॉलेजियम ने की नौ नामों की सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने को कॉलेजियम ने की नौ नामों की सिफारिश
नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने के लिए नौ नामों की अनुशंसा की है। इस बात की सूचना आज औपचारिक रूप से सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई।
कॉलेजियम की 17 अगस्त को हुई बैठक के बाद जिन नौ नामों को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की गई है उनमें कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एएस ओका, गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विक्रम नाथ, सिक्किम हाई कोर्ट के जस्टिस जेके माहेश्वरी, तेलंगाना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हीमा कोहली, कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस बीवी नागरतना, केरल हाई कोर्ट के जस्टिस सीटी रविकुमार, मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस एमएम सुंदरेश, गुजरात हाई कोर्ट की जस्टिस बेला त्रिवेदी और वरिष्ठ वकील पीएस नरसिम्हा के नाम शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि आज ही एक मामले पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एनवी रमना ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि मीडिया में कॉलेजियम की ओर से जजों की नियुक्ति की अनुशंसा की खबरें चल रही हैं। उन्होंने कहा था कि बिना नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हुए खबर चलाई जा रही है।
चीफ जस्टिस ने कहा था कि मीडिया को नियुक्ति प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा था कि कई वरिष्ठ पत्रकारों ने खुद को संयमित रखा। ऐसे पत्रकार ही लोकतंत्र और खासकर सुप्रीम कोर्ट की ताकत हैं। चीफ जस्टिस ने कहा था कि मीडिया हमारे सिस्टम का हिस्सा है और सभी को सुप्रीम कोर्ट की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।