सुलतानपुर : बुखार से दो मासूम भाई-बहन की मौत, मौके पर पहुंची जांच टीम
सुलतानपुर, 05 सितम्बर (हि.स.)। जिले के भदैया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पूरे बाघराय भरथीपुर गांव में संदिग्ध बुखार से भाई बहन की मौत से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है।
प्रदेश में तेजी से पांव पसारने वाले संदिग्ध बुखार की दस्तक सम्भवतः जिले में हो चुकी है। गौरियान निवासी शकील अहमद की मासूम पुत्री व पुत्र को तीन चार दिन से बुखार था। उसकी पत्नी सबीना मासूम पुत्री सिमरन (3)और एक साल के बेटे अरमान को लेकर गुरुवार को अपने मायके जौनपुर जिले के मड़ियाहूं चली गयी । अचानक तबियत खराब होने पर शुक्रवार को बेटी सिमरन की देर शाम संदिग्ध बुखार से मौत हो गयी। जिसके बाद शुक्रवार की रात को ही बेटे की तबियत खराब होने पर मायके के लोग अरमान व सबीना को लेकर घर पहुंचे जहां शनिवार की सुबह मासूम अरमान ने भी दम तोड़ दिया।
सूचना के बाद शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के त्रिपाठी ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि माँ के साथ बच्चे जौनपुर ननिहाल गए वहीं से बीमार हुए थे। परिजनों ने प्राइवेट चिकित्सक के यहां इलाज करवाया था। मासूम की हालत खराब होते देख डाक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया था। रास्ते में मौत हो गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेंगू बुखार से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है।