हाई कोर्ट ने महालेखाकार को दस्तावेजों को दोबारा पेश करने का दिया निर्देश
हाई कोर्ट ने महालेखाकार को दस्तावेजों को दोबारा पेश करने का दिया निर्देश
रांची, 03 सितम्बर (हि.स.)। झारखंड हाई कोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के शासनकाल में हुए मोमेंटम झारखंड के दौरान टीशर्ट और टॉफी किट खरीद घोटाले को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ में गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने महालेखाकार को इस मामले से संबंधित मूल दस्तावेज सुव्यवस्थित कर दोबारा पेश करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अगली सुनवाई 16 सितंबर निर्धारित की।
इस मामले की पूर्व में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने महालेखाकार से यह बताने को कहा था कि जब महालेखाकार ने टी शर्ट और टॉफी की खरीद में गड़बड़ी पाए जाने पर आपत्ति जतायी थी, तो बाद इस आपत्ति को वापस क्यों ले लिया गया।महालेखाकार की ओर से बताया गया कि पहले दस्तावेज नहीं दिए गए थे। बाद में दस्तावेज मिलने के बाद आपत्ति हटायी गयी थी। इसके बाद कोर्ट में महालेखाकार को इस मामले का मूल दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया।
महालेखाकार कार्यालय की ओर से दस्तावेज पेश किया गया। लेकिन अदालत उससे संतुष्ट नहीं हुआ। अदालत ने कहा कि जो दस्तावेज पेश किए गए हैं वह सुव्यवस्थित नहीं है। कोर्ट ने दोबारा सभी दस्तावेजों को पूरी तरह सुव्यस्थित कर पेज संख्या के साथ पेश करने का निर्देश दिया।