शेयर बाजार में आज भी उतार चढ़ाव के आसार, शुरुआती तेजी के बाद आई मामूली कमजोरी
नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। इस सप्ताह के शुरुआती तीन दिनों में कमजोरी दिखाने के बाद आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार में लगातार उतार चढ़ाव के आसार नजर आ रहे हैं। आज शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 249.82 अंक की छलांग के साथ 52 हजार,693.82 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 53.30 अंक उछलकर 15 हजार,762.70 अंक के स्तर पर खुला। तेजी के साथ खुलने के बाद बाजार में पहले तो उछाल आया, लेकिन शुरुआती पांच मिनट की तेजी के बाद ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण दोनों सूचकांकों में गिरावट का रुख बन गया।
कारोबार की शुरुआत के बाद लिवाली की तेजी दिखाई दी, जिसके कारण सेंसेक्स 265.01 अंक उछलकर 52 हजार,708.72 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई। इस कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों ही जगहों पर बाजार नीचे की ओर लुढ़कने लगे। तेज गिरावट के कारण सेंसेक्स टॉप लेवल से 145.60 अंक गिरकर 52 हजार,563.12 अंक के स्तर पर आ गया। इसी तरह निफ्टी भी शुरुआती मिनटों में 76.50 अंक की तेजी के साथ 15 हजार,785.90 के स्तर पहुंचा। लेकिन तेज बिकवाली के कारण कुछ ही देर में टॉप लेवल से 48.10 अंक का गोता लगाकर 15 हजार,737.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लगातार हो रहे इस तेज उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स आधे घंटे के कारोबार के बाद 9.45 बजे 154.35 अंक की मजबूती के साथ 52 हजार,598.06 अंक के स्तर पर और निफ्टी 44.10 अंक उछल कर 15 हजार,753.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले के कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ था। बिकवाली के दबाव के कारण बीएसई का सेंसेक्स 135.05 अंक की नरमी के साथ 52 हजार,443.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 37.05 अंक गिरकर 15 हजार,709.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स 157.19 अंक की मजबूती के साथ 0.30 फीसदी उछलकर 52 हजार,600.90 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.03 फीसदी की नरमी के साथ 4 अंक लुढ़क कर 15 हजार,705.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।