सीआईएसएफ ने सात प्रशिक्षित कुत्तों को किया सम्मानित
सीआईएसएफ ने सात प्रशिक्षित कुत्तों को किया सम्मानित
नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यूनिट और डीएमआरसी दिल्ली ने शुक्रवार को सात प्रशिक्षित कुत्तों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया, जो मेधावी सेवा के दस वर्ष पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए।
सीआईएसएफ की 5वीं रिजर्व बटालियन, गाजियाबाद में सीआईएसएफ डॉग ब्रीडिंग ट्रेनिंग सेंटर में छह महीने का बुनियादी प्रशिक्षण लेने के बाद इन कुत्तों को डीएमआरसी की सुरक्षा से जुडे़ विभिन्न आवश्यक कार्यो में लगाया गया था।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त कुत्तों को स्मृति चिन्ह पदक और प्रमाण पत्र से अलंकृत किया गया और उनके समर्पण और कर्तव्यों के लिए उनकी सराहना की गई।
समारोह के दौरान सीआईएसएफ के डीजी जितेंद्र राणा और डीएमआरसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
अपने कार्यकाल के दौरान सीआईएसएफ यूनिट और डीएमआरसी दिल्ली के सभी सात सेवानिवृत्त कुत्तों ने कई अभ्यासों, मेट्रो परिसरों की तोड़फोड़-रोधी जांचों में भाग लिया और मेट्रो परिसर में पाए गए कई लावारिस बैगों को सफलतापूर्वक खोज निकाला। सेवानिवृत्त कुत्तों का विवरण इस प्रकार है।
कुत्ते का नाम नस्ल / लिंग
-गोल्डी लैब्राडोर (महिला)
-हनी लैब्राडोर (महिला)
-ब्रोनी लैब्राडोर (महिला)
-जैक लैब्राडोर (पुरुष)
-सैंडी गोल्डन रिट्रीवर (महिला)
-कोजी जर्मन शेफर्ड (महिला)
– स्कूबी जर्मन शेफर्ड (महिला)
समारोह के बाद सभी सेवानिवृत्त कुत्तों को एनजीओ (फ्रेंडिकोस- एसईसीए, जंगपुरा साइड को सौंप दिया गया।