एमपीसी की बैठक 4 अगस्त से, रेपो रेट में बदलाव की गुंजाइश कम
एमपीसी की बैठक 4 अगस्त से, रेपो रेट में बदलाव की गुंजाइश कम
नई दिल्ली, 03 अगस्त (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक समीक्षा बैठक 4 अगस्त को शुरू हो रही है। इस बैठक के नतीजे 6 अगस्त को आएंगे।
कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका और खुदरा महंगाई दर बढ़ने के आसार के बीच रिजर्व बैंक इस हफ्ते प्रमुख नीतिगत दरों को यथावत रख सकता है। मौजूदा वक्त में रेपो रेट 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी है।
दरअसल, रिजर्व बैंक देश की विकास के गति को फिर से हासिल करने के लिए 4 अगस्त से शुरू हो रहे द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति की दो दिनों तक चलने वाली समीक्षा बैठक में बेंचमार्क दरों को अपरिवर्तित रख सकता है।
जानेमाने कई विशेषज्ञों का भी कहना है कि आरबीआई कोई निर्णायक कार्रवाई करने से पहले वृहद आर्थिक स्थिति को कुछ और समय देखेगा। गौरतलब है कि पिछली बैठक में भी एमपीसी ने ब्याज दरों को यथावत रखा था।