पन्द्रह वर्ष से अधिक आयु की पत्नी से सम्बंध बनाना दुष्कर्म नहीं, पति की जमानत मंजूर
प्रयागराज, 06 अगस्त (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 315 में संशोधन के पश्चात पंद्रह वर्ष से अधिक आयु की पत्नी के साथ यौन सम्बंध बनाना दुष्कर्म की श्रेणी में नहीं आता है। कोर्ट ने पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और अप्राकृतिक यौन सम्बंध बनाने के आरोपी की जमानत मंजूर कर ली है।
मुरादाबाद के खुशाबे अली की जमानत अर्जी पर न्यायमूर्ति मो. असलम ने सुनवाई की। याची के खिलाफ उसकी पत्नी ने आठ सितम्बर 2020 को मुरादाबाद के भोजपुर थाने में दहेज उत्पीड़न, मारपीट करने और धमकी देने के अलावा अप्राकृतिक यौन सम्बंध बनाने का मुकदमा दर्ज कराया था।
याची के अधिवक्ता का कहना था कि मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयान में पीड़िता ने अप्राकृतिक यौन सम्बंध बनाने व याची के भाइयों द्वारा दुष्कर्म करने की बात से इंकार किया है। आईपीसी की धारा 375 में 2013 में किए गए संशोधन के बाद पंद्रह वर्ष की आयु से अधिक की पत्नी से यौन सम्बंध बनाना दुष्कर्म की श्रेणी में नहीं आता है। कोर्ट ने कहा कि धारा 375 में कई संशोधन किए गए हैं। संशोधित धारा की व्याख्या संख्या दो में यदि पत्नी पंद्रह वर्ष से कम आयु की नहीं है तो उसके साथ यौन सम्बंध बनाना दुष्कर्म नहीं माना जाएगा। कोर्ट ने याची की जमानत मंजूर करते हुए शर्तों के साथ उसे रिहा करने का आदेश दिया है।