नई ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 55 हजार के पार
नई ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 55 हजार के पार
नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार ने आज शानदार मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है। कारोबार शुरू होने के पांच मिनट में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने एकबार फिर तेजी का नया इतिहास रचते हुए 55 हजार का स्तर पार कर लिया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी पहली बार 16,400 अंक के स्तर को पार कर लिया।
सेंसेक्स ने सिर्फ सात कारोबारी दिनों के अंतराल में ही 54 हजार के स्तर से 55 हजार के स्तर में आने में कामयाबी हासिल की है। सेंसेक्स 4 अगस्त को पहली बार 54 हजार के दायरे में पहुंचा था। 4 अगस्त को सेंसेक्स ने 54,071.22 अंक के स्तर पर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए कारोबार की शुरुआत की थी और कारोबार के अंत में 546.41 अंक की तेजी के साथ 54,369.77 अंक के स्तर पर दैनिक कारोबार का अंत किया था।
आज बीएसई का सेंसेक्स 67.97 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 54,911.95 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई के निफ्टी ने भी ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 21.30 अंक की बढ़त के साथ 16,385.70 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की।
इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने दिन भर के कारोबार में नया ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद शानदार मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया था। बीएसई का सेंसेक्स 318.05 अंक की मजबूती के साथ 54,843.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी 82.15 अंक की बढ़त के साथ 16,364.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
मिले जुले संकेतों के बीच आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत ही थी। सेंसेक्स 98.60 अंक की मजबूती के साथ 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 54,942.58 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं, प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.05 फीसदी की छलांग के साथ 8.40 अंक मजबूत होकर 16,372.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।