हिसार में पुलिस ने किए स्वतंत्रता दिवस पर कड़े सुरक्षा प्रबंध: डीआईजी
हिसार में पुलिस ने किए स्वतंत्रता दिवस पर कड़े सुरक्षा प्रबंध: डीआईजी
बिना तलाशी किसी को नहीं जाने दिया जाएगा समारोह स्थल तक
हिसार, 13 अगस्त (हि.स.)। जिला पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। इसके लिए विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।हिसार के डीआईजी बलवान सिंह राणा ने शुक्रवार को बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिसार की उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी और परेड की सलामी लेगी।
उप-पुलिस अधीक्षक प्रियांशु दीवान परेड की कमांड संभालेंगे। इस अवसर पर जिला पुलिस की दो प्लाटून, हरियाणा सशस्त्र पुलिस की एक प्लाटून, हरियाणा गृह रक्षी की एक प्लाटून, एनसीसी के लड़के व लड़कियों की छह प्लाटूने, स्काउट के लड़के व लड़कियों की दो प्लाटून परेड समारोह में भाग लेंगी। महाबीर स्टेडियम के चारों तरफ पुलिस सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है। इस अवसर पर जिला पुलिस द्वारा समारोह को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गए है।
डीआईजी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व के सुरक्षा प्रबंध में समारोह स्थल तथा महाबीर स्टेडियम के अंदर व बाहर की तरफ सघन चैकिंग करवाई जाएगी। बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, होटल व ढ़ाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस इत्यादि स्थानो को बारीकी से चैंक किया जाएगा व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो में पेट्रोलिंग की जाएगी। डीआईजी बलवान सिंह राणा के अनुसार महाबीर स्टेडियम में आम जनता व कलाकारों के प्रवेश के लिए चार द्वार निश्चित किए गए हैं। प्रवेश द्वार एक और दो को मधुबन पार्क की तरफ से आम जन के लिए व प्रवेश द्वार तीन और चार पंचायत भवन की ओर से महाबीर स्टेडियम से जोडे गए हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए फव्वारा चौक, फ्लाईओवर ब्रिज व टी-प्वाइंट महावीर स्टेडियम हिसार तक रूट व्यवस्था लगाई गई है तथा कैनाल रेस्ट हाऊस, मधुबन पार्क गेट के पास नाका व पार्किंग, टी प्वांईट शर्मा हस्पताल के सामने नाका, जिंदल टावर के पास नाका और एचएयू गेट नंबर एक के पास नाका लगाया गया है।