आईसीएमआर और स्विट्जरलैंड के फाउंडेशन फॉर इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक्स (एफआईएनडी) के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की
आईसीएमआर और स्विट्जरलैंड के फाउंडेशन फॉर इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक्स (एफआईएनडी) के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की
नई दिल्ली, 19 अगस्त(हि.स.)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और स्विट्जरलैंड के फाउंडेशन फॉर इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक्स (एफआईएनडी) के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की। इस समझौता ज्ञापन पर फरवरी 2021 में हस्ताक्षर किए गए थे।
आईसीएमआर 1 लाख अमेरिकी डॉलर तक का फंड उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि एफआईएनडी 4 लाख अमेरिकी डॉलर का फंड प्रस्ताव के लिए अनुरोध (आरएफपी) के माध्यम से चिन्हित स्थानीय भागीदारों और शोधकर्ताओं को उपलब्ध कराएगा।