पंचकूला: रंजीत सिंह हत्या मामला, हाईकोर्ट ने 27 अगस्त तक फैसले पर लगाई रोक
पंचकूला: रंजीत सिंह हत्या मामला, हाईकोर्ट ने 27 अगस्त तक फैसले पर लगाई रोक
पंचकूला, 25 अगस्त (हि.स.)। डेरा सच्चा सौदा के पूर्व मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 27 अगस्त तक सीबीआई की विशेष कोर्ट के फैसला सुनाने पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने रणजीत सिंह के बेटे जगसीर सिंह द्वारा दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किया है।
जगसीर ने सीबीआई के एक अन्य वकील पर जज और मामले को प्रभावित करने का आरोप लगाया है जिसको लेकर सिरसा डेरा सच्चा सौदा के पूर्व मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या मामले में सीबीआई कोर्ट की अगली कार्रवाई पर रोक लगाई है। हाई कोर्ट ने इस पर 27 अगस्त तक रोक लगाई है।
उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम, तत्कालीन डेरा प्रबंधक कृष्ण लाल, शूटर जसबीर, सबदिल और अवतार सहित अन्य पर रंजीत सिंह की हत्या के आरोप हैं। यह मामला हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट पंचकूला में चल रहा है। आगामी 26 अगस्त को पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने की संभावना थी।
सीबीआई पक्ष के वकील एचपी एसवर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईकोर्ट ने 27 अगस्त तक फैसले पर रोक लगाई है। हाई कोर्ट में इस मामले में अगली सुनवाई 27 अगस्त को होगी। हाई कोर्ट सीबीआई को नोटिस जारी किया गया है और उसे रिप्लाई फाइल करने के आदेश भी दिए हैं।