इंडियन ऑयल के निदेशक-एचआर ने किया बरौनी विस्तारीकरण की समीक्षा, दिए निर्देश
इंडियन ऑयल के निदेशक-एचआर ने किया बरौनी विस्तारीकरण की समीक्षा, दिए निर्देश
बेगूसराय, 25 अगस्त (हि.स.)। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के निदेशक (मानव संसाधन) रंजन कुमार महापात्र ने मंगलवार को बरौनी रिफाइनरी में चल रहे विस्तारीकरण परियोजनाओं का निरीक्षण और समीक्षा किया है। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण तथा एक्सेस कंट्रोल सिस्टम गेट का भी उद्घाटन किया। एक्सपी-100 उच्च ऑकटेन एमएस और एमएस में दस प्रतिशत इथेनॉल सम्मिश्रण के लिए दीर्घकालिक योजना शुरू करने में बीआर के प्रयासों की सराहना करते हुए टीम को बरौनी रिफायनरी (बीआर-9) विस्तार परियोजना और इंडजेट परियोजना की समय-सीमा बनाए रखने का निर्देश दिया है।
मानव संसाधन निदेशक ने कहा है कि इंडियन ऑयल के नीतिपरक मूल्य, संरक्षण, हमारे संचालन और भारत की ऊर्जा होने का मुख्य आधार है। इसलिए हितधारकों के साथ आदान-प्रदान संवेदना के साथ करें। बरौनी रिफाइनरी के एक दिवसीय दौरा पर आए रंजन कुमार महापात्र ने कर्मचारियों से ऑनलाइन परिचर्चा में इंडियन ऑयल की मानव पूंजी की जबरदस्त क्षमता में अपने विश्वास और किसी भी चुनौती का सामना करने की चरम संभावना है। पिछले साल महामारी के दौरान कोविड के प्रभावी प्रबंधन में बरौनी रिफाइनरी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रबंधन, कलेक्टिव और टाउनशिप निवासियों का संयुक्त प्रयास काबीले तारीफ है। डिजिटलीकरण के माध्यम से विक्रेताओं, गृहिणियों और टाउनशिप निवासियों सहित हर हितधारक तक पहुंचना और उन्हें वायरस के प्रसार को रोकने में सहयोग के लिए प्रोत्साहित करना दूसरों के लिए एक उदाहरण हैं। एक टीम के रूप में कोरोना नियंत्रण पर अपनी पकड़ को ढीला नहीं होने देना है। पिछले साल की तरह सख्त बने रहें, कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करें।
कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि रिफाइनरी के प्रदर्शन, चल रही परियोजनाओं और मानव संसाधन पहल की समीक्षा करते हुए बरौनी रिफाइनरी की वरिष्ठ प्रबंधन टीम को निदेशक (मानव संसाधन) ने महामारी के दौरान निर्बाध रिफाइनरी संचालन और वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में बेहतरीन तकनीकी प्रदर्शन प्राप्त करने के लिए बरौनी रिफाइनरी के प्रयासों की सराहना की। इससे पहले रंजन कुमार महापात्र का कैंपस पहुंचने पर बीआर गेस्ट हाउस में कार्यपालक निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री ने मुख्य महाप्रबंधकों के साथ स्वागत तथा सीआईएसफ के कमांडेंट आर.के. सिंह के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर किया गया। इसके बाद उन्होंने टाउनशिप में पुनर्निर्मित बीएमपी गेट और रिफाइनरी गेट नंबर- पर नवनिर्मित एक्सेस कंट्रोल सिस्टम के साथ ठेका श्रमिक गेट का उद्घाटन तथा रिफाइनरी इको पार्क में पौधारोपण किया और बीआर-9 विस्तार परियोजना के तहत एवीयू-IV इकाई और ग्रिड बिजली निर्माण परियोजना स्थलों का दौरा किया।