KYC का फेक मैसेज!
अवांतर टेक न्यूज़: मोबाइल पे आने वाले KYC से रहे सावधान| आईडिया, वोडाफोन, जिओ और एयरटेल के ग्राहकों को KYC अपडेट करने के मैसेज को लेके सावधानी बरतनी है | हाल में जिओ, एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया सेलुलर के यूज़र् को आने वाला KYC अपडेट का मैसेज फ़िशिंग मैसेज है | ज्यादातर लोगो को भेजा गया यह मैसेज …इस तारीख तक अगर ना हुई KYC तो आपका नंबर बंद कर दिया जाएगा… के फॉर्मेट में भेज के यूज़र् की निजी जानकारी जुटाने में इस्तेमाल किया जा रहा है |
क्या सावधानी बरतें ?
सचेत रहे और इस तरह के मैसेज मिलते ही अपने मोबाइल ऑपरेटर के कॉल सेंटर पे कॉल कर बात करें और पूरी जानकारी लें ज़रुरत हो तो अपने नज़दीकी सेलुलर स्टोर पे जाए और वहाँ ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करें |