SIM Binding Technology से रुकेंगे इंटरनेट बैंकिंग फ्रॉड्स
अवांतर टेक न्यूज़ : डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन /इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल बीतें दिनों में बढ़ गया है | कोरोना पान्डेमिक में ऑनलाइन और फ़ोन बैंकिंग ट्रांसक्शन्स बढ़ गए साथ ही साथ फ्रॉड और हैकिंग के भी केसेस बढे है | NCRB के डाटा के मुताबिक 2019-2020 में बैंकिंग फ्रॉड 63.5% बढे है |
बैंक्स अक्सर कोई न कोई नयी technology लाते है इन बैंकिंग फ्रॉड्स और हैकिंग को रोकने के लिए | SBI ने अपने मोबाइल app YONO Lite में SIM Binding Technology को इंट्रोडूस किया है |
क्या है SIM Binding Technology?
SIM Binding एक नयी टेक्नोलॉजी है जो एक यूजर को एक डिवाइस पे एक मोबाइल नंबर से ऑनलाइन ट्रांसक्शन की अनुमति देती है इससे ऑनलाइन बैंकिंग काफी secure हो जाती है |
कैसे करे खुद को रजिस्टर
1. SBI Yono app को playstore (Android phone user) और Apple Store (iPhone users) से डाउनलोड करे और app ओपन करे, Dual SIM वाले फ़ोन में ऑप्शन आएगा कौनसा SIM रजिस्टर करना है |
2. रजिस्ट्रेशन पेज पे अपना यूजर नाम और पासवर्ड एंटर करे और रजिस्टर कर ले|
3. रजिस्टर करने के बाद आपको एक OTP आएगा और यह OTP 30 minute तक एक्टिव रहेगा और इसमें users को रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करना होगा |
4. एक बार रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाए तब आप लॉगिन कर के बैंकिंग कर सकते है |